आज भारतवर्ष के नवयुवक जो अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा ओर समय को social site को नये-नये तरीको से यूज़ करने में करते है और कुछ-कुछ तो इन social sites को चलाने में सिद्धि को हासिल कर चुके है ओर social sites के लिए अडिक्टेड हो चुके है, उन सभी के लिए ये एक छोटा सा संदेश।
क्या आप सब ने किसी ने भी एक बार भी ये नही सोचा या उनके दिमाग मे नही आया कि इन social sites पर टाइम बर्बाद करने से तो अच्छा है कि अपनी knowledge को और awareness को बढ़ाकर कुछ ऐसा बनाया जाए जो पूरे वर्ल्ड के लिए काम आ सके , जो INDIA के लोगो द्वारा ही बनाया गया हो।
क्या आप सब ने किसी ने भी एक बार भी ये नही सोचा या उनके दिमाग मे नही आया कि इन social sites पर टाइम बर्बाद करने से तो अच्छा है कि अपनी knowledge को और awareness को बढ़ाकर कुछ ऐसा बनाया जाए जो पूरे वर्ल्ड के लिए काम आ सके , जो INDIA के लोगो द्वारा ही बनाया गया हो।
Facebook
Youtube
Instagram
Snapchat
Whatsapp
etc.
Youtube
Snapchat
etc.
जो सब के सब बाहर विदेशों में विदेशियो के द्वारा ही बनाये गए है जो केवल विदेशो के development के लिए ही काम आएंगे ।
सोचो एक बार की INDIA का कोई ऐसा platform (ब्राउज़र वगेरा) या social sites जो "FACEBOOK" ( जिसके users आज भारत मे सबसे ज्यादा है) के जैसी ही लोकप्रिय हो ओर पूरे वर्ल्ड में अच्छे से उपयोग में ली जाती हो। शायद ही कुछ दिमाग में आया होगा।
मैं ये नही कहता कि आप social sites यूज़ ना करो, आप यूज़ करो, पर एक limit तक। मैं भी यूज़ करता हु। में बस ये कहना चाहता हु की अपना कीमती समय कुछ नया सीखने में, कुछ ना कुछ नया बनाने में यूज़ करे जो भारत के लोगों के द्वारा ही भारत मे बनाया गया हो और पूरे वर्ल्ड के लिए वो एक यूज़फूल Platform बन सके।
भारत के नवयुवकों में बहुत काबिलियत है और बहुत ज्यादा ही साहस है जो भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। ये सब बातें सभी जन जानते भी होंगे पर शायद किसी ने इस पर विचार नही किया है। इसीलिये मेने एक छोटी सी पहल की है ताकि में अपने भाई-बन्दुओ को एक नई दिशा में , नई सोच के साथ कार्य करने के लये प्रोत्साहित कर सकू ओर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकू।
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment